मोतिहारी: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर परदेस में रहने वाले लोग अपने घर को लौटते हैं. जिस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसी भीड़ में पॉकेटमार तो सक्रिय रहते ही हैं. नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भी भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका सब कुछ लूट लेते हैं. लिहाजा, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है.
RPF और GRP के जवान लोगों को कर रहे हैं जागरूक
बापूधाम रेलवे स्टेशन पर हाथों में बैनर-पोस्टर लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्टेशन पर लोगों को बता रहे हैं कि किसी भी अंजान व्यक्ति का दिया हुआ सामान नहीं खायें और न ही उनसे संपर्क बढ़ाएं. इसके अलावा रेल पुलिस पर्व के मद्देनजर लोगों के सामानों की जांच कर रही हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जा रही है.