बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: छठ पर यात्रियों को नशाखुरानी और पॉकेटमारों से अलर्ट कर रही है रेलवे पुलिस - बैनर-पोस्टर लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान

बापूधाम रेलवे स्टेशन पर हाथों में बैनर-पोस्टर लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्टेशन पर लोगों को बता रहे हैं कि किसी भी अंजान व्यक्ति का दिया हुआ सामान न खायें और न ही उनसे संपर्क बढ़ाएं.

रेलवे पुलिस

By

Published : Nov 1, 2019, 7:43 AM IST

मोतिहारी: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर परदेस में रहने वाले लोग अपने घर को लौटते हैं. जिस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसी भीड़ में पॉकेटमार तो सक्रिय रहते ही हैं. नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भी भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका सब कुछ लूट लेते हैं. लिहाजा, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है.

RPF और GRP के जवान लोगों को कर रहे हैं जागरूक
बापूधाम रेलवे स्टेशन पर हाथों में बैनर-पोस्टर लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्टेशन पर लोगों को बता रहे हैं कि किसी भी अंजान व्यक्ति का दिया हुआ सामान नहीं खायें और न ही उनसे संपर्क बढ़ाएं. इसके अलावा रेल पुलिस पर्व के मद्देनजर लोगों के सामानों की जांच कर रही हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जा रही है.

रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों को किया अलर्ट

छठ पर्व पर ट्रेनों में रहें सर्तक
दरअसल, छठ पर्व के मौके पर बाहर रहने वाले लोग घर लौट कर आते हैं. अपने महीनों की कमाई जमा करके लोग सामानों के साथ नकद रुपये भी लेकर घर लौटते हैं. जिनसे नशाखुरानी गिरोह के सदस्य पहले मेल जोल बढ़ाते हैं. फिर अपने झांसे में लेकर उन्हें खाने या पीने के लिए देते हैं. जिसमें नशा मिला होता है.

रेलवे पुलिस

नशाखुरानी गिरोह से रहें दूर
विश्वास में लेकर नशाखुरानी गिरोह के सदस्य लोगों को नशा युक्त चीजें खिला देते हैं. जिसे खाने वाला व्यक्ति बेहोश हो जाता हैं. उसके बाद उसका सारा सामान लेकर नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भाग जाते हैं. इन्ही नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों से सत्तर्क रहने के लिए आरपीएफ और जीआरपी रेल यात्रियों को प्रतिदिन जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details