रोहतासः जब-जब चुनाव आते हैं राजनीतिज्ञ वोट पाने के लिए मुद्दे तलाश ही लेते हैं, हम बात कर रहे है बिहार के रोहतास जिले के रोहतास उद्योग समूह की जो अब यहां के लोगों की दुखती नब्ज बन गया है. जिसका फायदा उठाते हुए राजनीतिज्ञों ने झूठ का सहारा लेकर अब जनता को छलना शुरू कर दिया है.
आपकों बता दें कि रोहतास उद्योग समूह के बंद पड़े इस कारखाने की आधारशिला आजादी से पहले रखी गई थी. लेकिन 80 के दशक में राजनीतिक उलझनों की वजह से यह उद्योग समूह बंद हो गए थे. जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे लोग दो जून की रोटी को तरस गए था. बावजूद इसके किसी ने इस फैक्ट्री को शुरू कराने की जहमत नहीं उठाई.