पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को जिले के दो थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने लगभग साढ़े छह लाख रुपये लूट लिया. पहली घटना पिपराकोठी थाना (Piprakothi Police Station) क्षेत्र में हुई. जहां बाइक सवार अपराधी बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 1 लाख 9 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना अरेराज ओपी गोबिंदगंज थाना (Areraj OP Gobindganj Police Station) क्षेत्र के अरेराज प्रखंड कार्यालय के सामने से अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट (Robbery From Petrol Pump Worker In Motihari) लिये. हालांकि, पुलिस अरेराज में हुए लूट की घटना को संदेहास्पद मान रही है और पंप कर्मी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -नवगछिया में निजी बैंक कर्मी ने खुद रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा स्थित ध्रुव पेट्रोल पंप के मालिक का बेटा शैलेन्द्र कुमार सिंह अकेले अपनी बाइक की डिक्की में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर एसबीआई के अरेराज शाखा में जमा करने जा रहा था. इसी बीच अरेराज ओपी क्षेत्र के शिवशंकर गिरी कॉलेज के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसे रोक लिया. फिर उसे धक्का देने के बाद मोटरसाइकिल के डिक्की से पैसा निकाल कर अपराधी फरार हो गए. हालांकि, घटना के काफी देर बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई. जिस कारण पुलिस लूट की इस घटना को संदिग्ध मान रही है.