बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटा 4.76 लाख रुपये - Robbery From Petrol Pump Manager

पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के मैनेजर से हथियार का भय दिखा कर 4 लाख 76 हजार रुपया लूट (Robbery From Petrol Pump Manager) लिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में लूट
मोतिहारी में लूट

By

Published : Jun 6, 2022, 5:56 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में लूट (Loot In Motihari) का एक मामला सामने आया है. पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के मैनेजर से हथियार दिखाकर 4.76 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित पैसा जमा कराने बैंक जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट

पहले रोका और फिर लूटा:मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र में स्थित विनय एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय श्रीवास्तव पैसा लेकर मोतिहारी बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पिपराकोठी फ्लाई ओवर के ठीक बीच में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने इशारा देकर रोका. फिर हाथ से मारकर मैनेजर को नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद एक बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी. जबकि दूसरा बदमाश बाइक के डिक्की से 4 लाख 76 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए.

पीड़ित ने थाने में की शिकायत:लूटकांड के बाद पंप मैनेजर ने घटना की जानकरी पेट्रोल पंप के मालिक को दी. इसके बाद मैनेजर ने पिपरा और पिपराकोठी पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और पिपरा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. पिपराकोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, नोजल मैन से 40 हजार छीनकर हुए फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details