मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में लूट (Loot In Motihari) का एक मामला सामने आया है. पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के मैनेजर से हथियार दिखाकर 4.76 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित पैसा जमा कराने बैंक जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट
पहले रोका और फिर लूटा:मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र में स्थित विनय एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय श्रीवास्तव पैसा लेकर मोतिहारी बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पिपराकोठी फ्लाई ओवर के ठीक बीच में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने इशारा देकर रोका. फिर हाथ से मारकर मैनेजर को नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद एक बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी. जबकि दूसरा बदमाश बाइक के डिक्की से 4 लाख 76 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए.