मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र (Chakia Police Station) स्थित रानी गंज मुहल्ले के देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स दुकान में भीषण लूट (Robbery At Jewellery Shop In Motihari) की गई. इस दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंगभी की गई. जिसमें दुकान मालिक के दो पुत्र बुरी तरह घायल हो गए. जख्मी दोनों स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश अपराधियों की करतूत कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के अधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःनालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोलीः ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग और लूट का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें अपराधी मुंह पर रुमाल बांधे हथियार हाथों में हथियार लिए दुकान में घुसते दिखाई दे रहे हैं. दुकान में घुसते हीं अपराधियों ने पहले दुकानदार और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाया. जबकि इस दौरान दुकान पर बैठे स्वर्ण व्यवसायी के दो पुत्र और ग्राहक गोली नहीं चलाने का आग्रह कर रहे हैं. तभी अपराधियों ने गोली चला दी, जो दुकान मालिक पवन सर्राफ और सुधीर सर्राफ को लगी. उसके बाद वो दुकान में लूटपाट मचाने लगे.