मोतिहारी: बिहार में अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में एक कपड़ा व्यवसाई के यहां अपराधियों ने लूटपाट की. भागने के क्रम में गांव के चौकीदार ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान अपराधियों ने चौकीदार पर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जिले के आदापुर थाना स्थित श्यामपुर बाजार में अपराधियों ने हथियार के बल पर कपड़ा व्यवसायी जटाशंकर प्रसाद के यहां सुबह लूटपाट की. इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ देखते ही अपराधी फायर करते हुए बाइक से भागने लगे. गांव के चौकीदार ने अपनी बाइक से चोरों की पीछा की. अपराधियों ने पीछा करते चौकीदार रमेश कुर्मी को गोली चला दी. जख्मी चोकीदार का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.