मोतिहारी:उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और विकास के लिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.
मोतिहारी: सुमो ने राधामोहन सिंह के लिए किया रोड शो, बोले- जनता चाहती है मोदी दोबारा बनें PM - सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि पूरे देश में एनडीए की लहर है. देश की जनता भी चाहती है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.
देश में एनडीए की लहर
सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पूरे देश में एनडीए की लहर है. देश की जनता भी चाहती है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. सुशील मोदी के इस रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली.
इन जगहों से गुजरा काफिला
डीप्टी सीएम का ये काफिला शहर के ढ़ाका रोड, मठिया चौक होते हुए पंचमंदिर, ज्ञानबाबू चौक, गाजागद्दी चौक, गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक तक पहुंचा. अंत में आर्यसमाज पहुंच कर ये शो समाप्त हो गया. इस रोड शो में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रत्याशी राधामोहन सिंह और पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद थे.