मोतिहारी : जिले के सदर प्रखंड के भरौलिया से लक्ष्मीपुर गांव तक जाने वाली सड़क पर चलने का मतलब है. बेवजह दुर्घटना को आमंत्रण देना. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिनमें हमेशा पानी भरा रहता है. साथ हीं कीचड़ से फिसलन जैसी स्थिति बन गई है. पीडब्ल्यूडी को इस सड़क का वर्ष 2018 में टेंडर हुआ था. जिसका निर्माण कार्य 26 सितंबर 2018 से शुरू करना था और सड़क का निर्माण 25 सितम्बर 2019 में पूरा कर लेना था, लेकिन इस सड़क के संवेदक ने समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद निर्माण कार्य में अब तक हाथ नहीं लगाया है, जबकि ग्रामीण अधिकारियों के पास गुहार लगाकर थक चुके हैं.
प्रत्येक दिन होती है दुर्घटना
ईटीवी भारत से अपनी परेशानी बताते हुए ग्रामीण बेनी लाल राय ने बताया कि सड़क का टेंडर हुए तीन साल होने को है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं शुरु हुआ है. उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क के कारण प्रत्येक दिन दुर्घटना होती है. ग्रामीण धर्मदेव सिंह बताते हैं कि किसी काम के लिए घर से निकलने के बाद कीचड़ पार करके हीं किसी भी काम को करने जाना पड़ता है. वहीं गांव की महिला मराछो देवी बताती हैं कि उनके पति इसी सड़क पर गिर गए थे. जिस कारण उनका पैर टूट गया था. जिनके इलाज में काफी खर्च भी लगा था.