बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर, एक बच्चे की मौत, तीन जख्मी

मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक मासूम की मौत हो गयी है. वहीं 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 10:57 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गलत साइड से आकर कार में ठोकर मार (Road Accident In Motihari) दी. इस घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना में जख्मी एक बच्चे की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई. घटना बुधवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया पेट्रोल पंप के पास घटी है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत

ट्रेन पकड़ने जा रहे थे पटना : मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहां गांव स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी अरुण कुमार साह अपने चचेरे भाई की शादी में सात फरवरी को मुंबई से गांव आए थे. वह मुम्बई में ट्रेन ड्राइवर हैं. शादी के बाद पूरे परिवार के साथ वह मुम्बई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने अपने कार से पटना जा रहे थे. कार में अरुण के अलावा पत्नी रीना देवी, बेटा शौर्य, बेटी आरुषि और साढू की बेटी रूपा कुमारी सवार थे. कार को ड्राइवर चला रहा था.

8 वर्षीय मासूम की हुई मौत : पटना जाने के दौरान चंद्रहिया के पास विपरित दिशा से तेज गति में आ रहे स्कार्पियो ने गलत साइड से आकर उनकी कार में टक्कर मार दी. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार में सवार सभी घायलों को रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने आठ वर्षीय शौर्य कुमार साह को मृत घोषित कर दिया.

''दो वाहनों की टक्कर की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचा. जख्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों गाड़ियों को जब्त करके थाना पर लाया गया है. स्कार्पियो का ड्राइवर फरार है.''-अवनीश कुमार,मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details