मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सड़क दुर्घटना (road accident in motihari) का मामला सामने आया है. छात्राओं से भारी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही की किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. यह घटना जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चौक के पास की है. एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई. वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई थी. ऐसे में बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि आसपास के लोगों ने आनन-फानन में छात्राओं को बोलेरो से सुरक्षित निकाल लिया.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटा वाहनः सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर बोलेरो पलटी खा गई. लोगों ने बोलेरो के ऊपर चढ़कर उसके अंदर फंसी छात्राओं को निकाला. बोलेरो में सवार छात्राएं मोतिहारी से बीए पार्ट थ्री की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चौक के पास की है. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो में सवार हो कर बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देकर छात्राएं मोतिहारी से लौट रही थी. इसी दौरान रघुनाथपुर चौक के पास एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में छात्राओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.
आसपास के लोगों ने गेट तोड़कर छात्राओं को बाहर निकालाः दुर्घटना होता देख आस-पास के लोग दौड़ कर आए और एक साइड का गेट तोड़कर अंदर फंसी छात्राओं को बाहर निकाला. हालांकि, बोलेरो में सवार किसी भी छात्रा को गंभीर चोट नहीं लगी. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाली गई छात्राओं को स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहनों से उनके घर भेजा. घटना की बाबत रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया, लेकिन सभी छात्राएं अपने घर जा चुके थी. घटना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया, लेकिन सभी छात्राएं अपने घर जा चुके थी. घटना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है"-थानाध्यक्ष, रामगढ़वा थाना