बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत - मोतिहारी में पेड़ से टकराई बाइक

जिला में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. एक घटना ढाका थाना क्षेत्र में घटी, जबकि दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घटी है.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 9, 2021, 11:32 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. एक घटना ढाका थाना क्षेत्र में घटी है. जबकि दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घटी है. सड़क दुर्घटना में मृत के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बाइक से बारात जा रहा था युवक
ढाका थाना क्षेत्र के सराठा पावर स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के साखी गांव का रहने वाला मो. नसरत के रूप में हुई है. जबकि जख्मी मो. वसीम है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक अपने ममेरे भाई की शादी में ढाका के महुअवा से सपही बारात जा रहा था. तभी यह दुर्घटना हुई.

ट्रैक्टर की टक्कर से डाककर्मी की मौत
वहीं हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से एक डाककर्मी की मौत हो गई है. मृत डाककर्मी हरसिद्धि डाकघर में कार्यरत थे. डाककर्मी हरसिद्धि डाकघर से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान विपरित दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने डाककर्मी को टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details