मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में (Road Accident averted in Motihari) ओवर टेक करने के क्रम में एक यात्री बस घर में घुसने से एक बड़ा हादसा टल गया है. इस घटना में दरवाजा पर खेल रहे एक बच्चे को चोट आई है. उसका हाथ टूट गया है. बच्चे का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच बस का ड्राइवर आगे का शीशा तोड़कर फरार हो गया. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई है. घटना मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बनकट के नजदीक एनएच 27 बी की हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
ड्राइवर शीशा तोड़कर फरार:मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही जय माता दी बस बनकट के पास ट्रक से ओवर टेक कर रही थी. ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने गाड़ी को दाहिने दाहिने साइड में लेते ही बगल के एक घर में घुसने लगी. तभी ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और बस घर मे घुसने से बच गया. इस दौरान दरवाजे पर खेल रहे राजू राम का 10 वर्षीय बेटा नीरज कुमार बस के दोनों चक्का के अंदर आ गया. जिससे उसका एक हाथ टूट गया. इस बीच बस का ड्राइवर आगे का शीशा तोड़कर फरार हो गया. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई है.