बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन तलाक पर पीएम को लेकर RLSP नेता के विवादित बोल- PM जेल जाकर पेश करें मिसाल - Aakash singh statement on pm modi

पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्रणा के लिए रालोसपा नेता जुटे हुए थे. जहां पूर्वी चंपारण से लोकसभा प्रत्याशी आकाश सिंह ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 31, 2019, 11:38 PM IST

मोतिहारी: तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. रालोसपा नेता और पूर्वी चंपारण से लोकसभा प्रत्याशी आकाश सिंह ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है उन्होंने पीएम को अपनी पत्नी छोड़ने के चलते जेल जाकर मिसाल कायम करने की नसीहत दी है.

आकाश सिंह ने कहा कि रालोसपा तीन तलाक बिल का विरोध करती है. क्योंकि भाजपा एक धर्म विशेष के लोगों में डर पैदा करने के लिए उन्हें टारगेट कर रही है. पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम के अनुसार अगर पत्नी को छोड़ने वाले को जेल जाना चाहिए. तो सबसे पहले नरेंद्र मोदी जेल जाकर मिसाल कायम करें. क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ा है.

पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद आकाश सिंह ने दिया विवादित बयान

बता दें पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्रणा के लिए रालोसपा नेता जुटे हुए थे. जिसमें छह लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए, सभी पार्टी नेताओं को टास्क दिया गया. ताकि पूर्वी चंपारण जिला में पार्टी को मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details