बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाएगी रालोसपा, तैयारियों को लेकर बैठक - Rashtriya Lok Samata Party

रालोसपा नेता निर्मल कुशवाहा ने बताया कि पार्टी शिक्षा और रोजगार को लेकर नीतीश कुमार के दावों की पोल खोलने के लिए मानव श्रृंखला बना रही है. वहीं, उन्होंने बेरोजगार युवाओं से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की.

employment issues
employment issues

By

Published : Jan 20, 2020, 7:45 PM IST

मोतिहारी: शिक्षा और रोजगार के सवाल पर सीएम के दावों की पोल खोलने की तैयारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शुरू कर दी है. रालोसपा शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाएगी. जिसके तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं ने जिले में बैठक की. इस बैठक में रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा भी शामिल रहे.

'बेरोजगार युवकों की होगी सहभागिता'
रालोसपा नेता निर्मल कुशवाहा ने बताया कि पार्टी शिक्षा और रोजगार को लेकर नीतीश कुमार के दावों की पोल खोलने के लिए मानव श्रृंखला बना रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों के सामने मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसमें आम लोगों के साथ-साथ बेरोजगार युवकों की भी सहभागिता होगी.

शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाएगी रालोसपा

मानव श्रृंखला को सफल बनाने का लिया संकल्प
बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया. साथ ही जिले के सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया है जहां आगामी 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details