बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: क्या BJP के साथ होगा गठबंधन? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- उन दलों के साथ दोस्ती हो सकती है, जिनकी आकांक्षा... - विरासत बचाओ नमन यात्रा

क्या बीजेपी के साथ आरएलजेडी का गठबंधन होगा? इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गठबंधन हम नहीं करेंगे या गठबंधन करेंगे, इस पर हमने अभी अपनी पार्टी में कुछ भी तय नहीं किया है लेकिन इतना तो तय है कि पुराने दौरे में फिर से बिहार नहीं लौटे, इस सोच वाले नेताओं के साथ दोस्ती के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने साथियों के साथ बैठकर इसको लेकर रायशुमारी करेंगे. उसके बाद हम अपना स्टैंड स्पष्ट कर देंगे.

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Mar 1, 2023, 1:45 PM IST

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

मोतिहारी: आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(RLJD President Upendra Kushwaha) की विरासत बचाओ नमन यात्रा पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा से होती हुई अब मोतिहारी पहुंची है. इस बीच वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. इसी दौरान मोतिहारी के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि साथ में रहने के बावजूद जिस तरह से आरजेडी के लोग सीएम पर हमलावर हैं, उससे समझ सकते हैं कि आगे क्या होगा. भले ही मुख्यमंत्री ऐसा बर्ताव बर्दाश्त करते हों लेकिन अब बिहार की जनता ये सब नहीं सहेगी.

ये भी पढ़ें:Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा BJP से कितने दूर कितने पास, अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर दिया ये जवाब

बिहार को पुराने दौर में लौटने नहीं देंगे:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि साल 2005 के पहले का जो 15 साल का बिहार था, जिसके खिलाफ अभियान चलाकर नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला था लेकिन फिर उसी के हाथ में सत्ता सौंपने का नीतीश कुमार ने मन बना लिया है. ऐसे में हमलोगों का संकल्प है कि बिहार को किसी भी कीमत पर पुरानी स्थिति में नहीं पहुंचने देंगे. इसी कारण से हमारे साथियों ने मिलकर नई पार्टी का गठन किया है.

बीजेपी के साथ आरएलजेडी के गठबंधन पर बोले कुशवाहा: वहीं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर आरएलजेडी अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो चंद दिन पहले ही हमने नई पार्टी बनाई है. इसलिए हमारी पार्टी किसी पार्टी से गठबंधन करेगी अथवा नहीं, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गठबंधन के मुद्दे पर अपने साथियों के साथ बैठक करने के बाद ही फैसला ले पाएंगे लेकिन इतनी बात तो तय है कि हम जिस मकसद से निकले हैं, उस मकसद को पूरा करने की दृष्टि से जिनका भी साथ और सहयोग मिलेगा, हम उनके साथ गठबंधन में जा सकते हैं.

"अभी चार दिन पहले हमारी पार्टी का गठन हुआ है. हम अपने साथियों के साथ बैठेंगे और विमर्श करेंगे फिर अपने स्टैंड से आप लोगों को अवगत करेंगे. लेकिन इतनी बात तो तय है कि हम जिस मकसद से निकले हैं, उस मकसद को पूरा करने की दृष्टि से जिनका भी साथ-सहयोग मिलेगा हम उनके साथ गठबंधन में जा सकते हैं. पुरानी स्थिति में बिहार नहीं लौटे, इस आकांक्षा को रखने वाले जो लोग होंगे उनके साथ हमारी दोस्ती हो सकती है"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details