मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बिहार बंद के ऐलान का जिले में असर देखने को मिला. यहां राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आगजनी की और सड़क जाम किया. बंद समर्थकों ने शहर के कई चौक-चौराहों सहित एनएच और स्टेट हाइवे को बंद कर दिया. वहीं, वाम दलों ने भी इस बंद को समर्थन दिया.
आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ये भी पढ़ें- हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
इस मौके पर राजद नेता मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा घेराव को पहुंचे पार्टी नेताओं पर की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और सदन के अंदर विपक्षी दलों के विधायकों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ ये बिहार बंद किया गया है.
ये बंद सत्ताधारी दल के नेताओं के लिए चेतावनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व और निर्देशन में उन लोगों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
बिहार बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि जिले के सभी अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क जाम किया. साथ ही जबरन दुकानों को बंद कराया. इसके अलावा कुछ ग्रामीण सड़कों को भी राजद कार्यकर्ताओं ने जाम किया. हालांकि बिहार बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी.