बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: RJD सुप्रीमो के जेल में रहने के कारण पार्टी नेताओं ने नहीं खेली होली

मोतिहारी में राजद ने रंगों का त्योहार होली नहीं मनाया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण पार्टी नेताओं ने इस साल होली नहीं खेली.

आरजेडी कार्यकर्ता
आरजेडी कार्यकर्ता

By

Published : Mar 29, 2021, 10:47 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला राजद ने रंगों का त्योहार होली नहीं मनाया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण पार्टी नेताओं ने इस साल होली नहीं खेली है. पार्टी नेताओं ने अपने घर पर बकायदा पोस्टर लगाकर लोगों को होली नहीं खेले जाने की जानकारी दी है.

लालू यादव को साजिश रचकर जेल में रखा है बंद
पूर्वी चंपारण जिला राजद के प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा ने बताया कि होली जैसे महान पर्व को राजद कार्यकर्ता नहीं मना रहे हैं. क्योंकि राजद परिवार के अभिभावक लालू प्रसाद यादव को केंद्र और राज्य सरकार ने साजिश रचकर जेल में बंद रखा है. जबतक लालू यादव जेल से बाहर नहीं आयेंग.राजद परिवार होली नहीं मनायेगा.

आरजेडी

पढ़ें:उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दी होली की शुभकामनाएं

राजद कार्यकर्ता रहे मायूस
होली के रंग में पूरा जिला रंगा हुआ था, लेकिन राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के घर में होली के अवसर पर भी उदासी रही. अपने नेता के जेल में रहने के कारण मायूस पार्टी कार्यकर्ता परिवार के साथ घर में ही सिमटे रहे. कार्यकर्ताओं ने किसी को भी रंग और गुलाल नहीं लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details