मोतिहारी:राज्य में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर राजद के कार्यकर्त्ताओं ने भिक्षाटन किया. यह भिक्षाटन पार्टी के नगर अध्यक्ष लालबाबू खान के नेतृत्व में किया गया.
मोतिहारी: अलाव की लकड़ियों को लेकर RJD का भिक्षाटन, करेंगे व्यवस्था
भिक्षाटन के दौरान राजद के कार्यकर्त्ताओं ने हाथों में झंडा और बैनर लेकर लोगों और दुकानदारों से भिक्षा मांगा. ताकि भिक्षाटन में मिले पैसे से लकड़ियां खरीदकर अलाव की व्यवस्था की जा सके.
'प्रशासन को आंख खोलने की है जरूरत'
राजद के नगर अध्यक्ष लालबाबू खान ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन की आंख खोलने के लिए वे लोग भिक्षाटन करने सड़क पर उतरे हैं. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जिले में गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने बताया कि भिक्षाटन में मिले पैसे से वह शहर के विभिन्न चौक चौराहों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर लकड़ियां खरीद अलाव की व्यवस्था करेंगे.
भिक्षाटन के पैसे से खरीदेंगे लकड़ी
बता दें कि भिक्षाटन के दौरान राजद के कार्यकर्त्ताओं ने हाथों में झंडा और बैनर लेकर लोगों और दुकानदारों से भिक्षा मांगा. ताकि भिक्षाटन में मिले पैसे से लकड़ियां खरीदकर अलाव की व्यवस्था की जा सके.