मोतिहारी:छात्र राष्ट्रीय जनता दल की पूर्वी चंपारण इकाई ने देश में बढ़ती महंगाई, अपराध और दुष्कर्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान सैंकड़ो छात्र नेता मौजूद रहे.
मोतिहारी: महंगाई और दुष्कर्म के खिलाफ छात्र राजद ने पीएम का पुतला फूंका - शहर के चांदमारी चौक पर पीएम का पुतला जलाया
छात्र राजद जिलाध्यक्ष शिवम साह के नेतृत्व में शहर के चांदमारी चौक पर पीएम का पुतला जलाया गया. इस दौरान छात्र नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित साह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
छात्र नेता कर रहे थे नारेबाजी
छात्र राजदजिलाध्यक्ष शिवम साह के नेतृत्व में शहर के चांदमारी चौक पर पीएम का पुतला जलाया गया. इस दौरान छात्र नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित साह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
'केंद्र सरकार की नहीं खुल रही है निंद'
इस दौरान छात्र नेताओं ने प्याज की माला भी पहन रखी थी. वहीं, छात्र नेताओं ने बताया कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ गई है. देश और प्रदेश में अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई है. लेकिन केंद्र सरकार की निंद नहीं खुल रही है.