मोतिहारी: RJD ने कोरोना संक्रमित भाजपा नेताओं को बताया 'भगवा जमाती' - मोतिहारी समाचार
मोतिहारी जिले में कई भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा पर हमलावर बोलते हुए ‘भगवा जमाती’ कहा है. राजद ने कहा कि भाजपा नेता खुद तो संक्रमित हुए ही और साथ में कई भाजपा कार्यकर्त्ताओं को भी कोरोना संक्रमित कर दिए है.
मोतिहारी: जिले में भाजपा नेताओं में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता और हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम ने भाजपा को ‘भगवा जमाती’ बताते हुए संक्रमित भाजपा नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
भाजपा और जदयू को सत्ता का लोभ-राजद
राजद विधायक राजेन्द्र राम ने कहा कि दूसरों को बदनाम करने वाले भगवा जमात के नेताओं को बिहार और बिहार के लोगों की चिंता नहीं है. भाजपा और जदयू के नेताओं को केवल अपनी सत्ता की चिंता है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली के नाम पर सत्ता की राजनीति करने वाले भाजपा नेता कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्होने कहा कि भाजपा नेता खुद तो संक्रमित हुए ही और साथ में कई भाजपा कार्यकर्त्ताओं को भी वर्चुअल रैली कराकर कोरोना का मरीज बना दिया है.