पूर्वी चंपारणःनागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में आन्दोलन जारी है. राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यव्यापी आन्दोलन कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने मोतिहारी सदर अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
मोतिहारीः आरजेडी का CAA के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - जारी रहेगा आरजेडी का CAA के खिलाफ प्रदर्शन
धरना में पार्टी की महिला, युवा और छात्र ईकाई के नेता मौजूद रहे. आरजेडी नेता मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार के सीएए और एनआरसी जैसे काला कानून के खिलाफ राज्य के सभी अंचल कार्यालयों पर पार्टी कार्यकर्त्ता धरना दे रहे हैं.
जारी रहेगा आरजेडी का आंदोलन
धरना में पार्टी की महिला, युवा और छात्र ईकाई के नेता मौजूद रहे. आरजेडी नेता मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार के सीएए और एनआरसी जैसे काला कानून के खिलाफ राज्य के सभी अंचल कार्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तब तक आरजेडी का आंदोलन जारी रहेगा.
सभी अंचल कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन
सदर अंचल पर धरना प्रदर्शन कर रहे आरजेडी नेताओं ने सीएए, एनआरसी के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग की. पूर्वी चंपारण जिले के सभी अंचल कार्यालयों पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आरजेडी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.