मोतिहारी: केंद्र सरकार के संशोधित कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के आंदोलन को कई राजनीतिक दल अपना समर्थन देते हुए अपने स्तर से आंदोलन कर रहे हैं. बिहार में राजद किसान आंदोलन के पक्ष में मुखर दिखाई दे रही है और आंदोलन कर रही है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक संशोधित कृषि बिल को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
'जब तक केंद्र सरकार नए कृषि बिल वापस नहीं लेती, तब तक RJD का जारी रहेगा आंदोलन' - मोतिहारी में राजद का प्रदर्शन
बिहार में राजद किसान आंदोलन के पक्ष में मुखर दिखाई दे रही है और आंदोलन कर रही है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक संशोधित कृषि बिल को वापस नहीं लेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
'केंद्र सरकार है कॉरपोरेट घराने की कठपुतली'
राजेंद्र राम ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने के हाथों की कठपुतली बन गई है और कॉरपोरेट घराने के इशारे पर इस काला कानून को लेकर मोदी सरकार आई है, जो किसानों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से किसानों के हित में काम करती है. इसलिए केंद्र सरकार जब तक इस काला कानून को वापस नहीं लेती है. उनकी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
'किसानों के समर्थन में उतरे राजनीतिक दल'
बता दें कि केंद्र सरकार के संशोधित कृषि बिल के खिलाफ किसान सड़क पर उतरे हुए हैं. पिछले दस दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और सरकार के साथ हुई पांच दौर की वार्ता बेनतीजा रही है. इधर किसानों के आंदोलन के समर्थन में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी अपने स्तर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजद ने भी किसान आंदोलन के पक्ष में आंदोलन की राह पकड़ ली है.