पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेशभर में शिलान्यास और उद्घाटन की झड़ी लगी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के बाढ़ग्रस्त बंजरिया प्रखंड के गांवों को जोड़ने के लिए टू लेन सड़क का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से पटना से शिलान्यास किया. वहीं धरातल पर नरकटिया के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने सड़क के शिलान्यास की विधिवत प्रक्रिया पूरी करते हुए शिलापट्ट लगाया है.
RJD विधायक डॉ. शमीम अहमद ने किया सड़क का शिलान्यास सड़क का निर्माण जल्द होगा शुरु
इस मौके पर राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से हीं वे इस सड़क के लिए सदन में आवाज उठाते रहे हैं, जिस कारण महागठबंधन की सरकार में तत्कालिन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने इस सड़क को मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में एनडीए की सरकार ने इस सड़क को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, बावजूद इसके सरकार से लड़कर उन्होंने इस सड़क का शिलान्यास किया है, जिसका निर्माण जल्द हीं शुरु होगा.
31.22 किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
बता दें कि चैलाहां से रामगढ़वा तक लगभग 31.22 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस सड़क की प्राक्कलित राशि लगभग 94 करोड़ रुपये है और यह सड़क चैलाहां से जटवा, बुढ़वा, गम्हरिया, नकरदेई, करमवा बाजार, श्रीखंडी होते हुए रामगढ़वा तक जाएगी. वहीं, सड़क के ऊंचीकरण और मजबूतीकरण का कार्य होगा, जिससे इस क्षेत्र में विकास का रास्ता खुलेगा.