मोतिहारी:बिहार सरकार भले ही अपने अधिकारियों की लापरवाही को छुपाने के लिए क्वारंटीन सेंटर में मीडिया के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन यहां रह रहे लोग हीं उसकी हकीकत सामने ला रहे हैं. ढ़ाका के आरजेडी विधायक फैसल रहमान ने क्वारंटीन सेंटर की कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार को मोर्चा खोल दिया और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.
कुव्यवस्था के खिलाफ धरना पर बैठे विधायक
ढाका के गांधी चौक पर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर बैठे विधायक फैसल रहमान ने स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार दूसरे प्रदेशों से अपने घर आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में रख रही है, लेकिन मजदूरों को यहां भोजन सहित सरकार की ओर से घोषित कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक क्वारंटीन सेंटर पर कुव्यवस्था को सुधारा नहीं जाएगा. उनका आन्दोलन जारी रहेगा.