बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में RJD विधायक फैसल रहमान ने किया नामांकन - Dhaka Assembly Seat

मोतिहारी में राजद विधायक फैसल रहमान ने नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं.

motihari
राजद विधायक फैसल रहमान

By

Published : Oct 20, 2020, 10:29 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के ढाका विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक फैसल रहमान ने राजद के टिकट पर नामांकन दाखिल किया. सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के समक्ष फैसल रहमान ने नामजदगी का पर्चा भरा.

विकास कार्यों के आधार पर वोट
नामांकन के बाद ढाका हाईस्कूल के मैदान में एक जनसभा को फैसल रहमान समेत महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर राजद प्रत्याशी फैसल रहमान ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं.

ढाका में नहीं हुआ सांप्रदायिक तनाव
फैसल रहमान ने कहा कि उनके कार्यकाल में ढाका में कभी सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ. फैसल ने कहा कि नामांकन में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि ढाका की जनता किसे चाहती है. बता दें फैसल रहमान ने नीतीश कुमार की ऊंगली पकड़कर राजनीति शुरू की. लेकिन वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ढ़ाका राजद के हिस्से मे आ गया.

फैसल रहमान ने दर्ज की जीत
इस दौरान जदयू महागठबंधन का हिस्सा था. नीतीश कुमार और लालू यादव की पहल पर फैसल रहमान को ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र से राजद का प्रत्याशी बनाया गया. औैर रहमान ने जीत दर्ज की. विधान सभा चुनाव 2020 में फैसल रहमान एक बार फिर ढाका के चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details