मोतिहारी:जिला के ढाका विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक फैसल रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक ने इसके बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी विधायक फैसल रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर खुद दी है.
मोतिहारी: RJD विधायक फैसल रहमान हुए कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी - Dhaka Assembly Constituency
ढाका विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक फैसल रहमान ने अपने फेसबुक स्टेटस में बताया है कि वे पिछले दो दिनों से काफी बिमार थे. जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
विधायक फैसल रहमान ने अपने फेसबुक स्टेटस में बताया है कि वे पिछले दो दिनों से काफी बिमार थे. कोरोना जैसे लक्षण लग रहे थे. इसको लेकर उन्होंने कोविड 19 की जांच कराई, रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
खुद को किया होम आइसोलेट
वहीं, राजद विधायक फैसल रहमान अभी पटना में ही हैं. कोरोना की जांच पटना में ही कराई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का जरूर उपयोग करें