बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर बोले RJD विधायक- इस्तीफा दें नीतीश कुमार - Statement of MLA Rajendra Ram

आरजेडी विधायक राजेंद्र राम ने उपचुनाव में आए परिणाम के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया है. इसलिए सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

विधायक राजेंद्र राम

By

Published : Oct 25, 2019, 11:27 AM IST

मोतिहारीः बिहार के पांच विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के आए नतीजों ने आरजेडी को संजीवनी दे दी है. उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. विधानसभा उपचुनाव में दो सीट पर मिली जीत के बाद आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. यहां तक की नीतीश कुमार से आरजेडी नेता इस्तीफा तक मांग रहे हैं.

'2020 में तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री'
राजद के प्रदेश प्रवक्ता और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राम ने दो विधानसभा सीट पर जीत के बाद खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव का रिजल्ट यह बता रहा है कि बिहार की जनता अब एनडीए के झांसे में आने वाली नहीं है. राज्य की जनता अब सब समझ चुकी है. इसलिए 2020 में जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है. इसकी झलक उपचुनाव में बिहार के लोगों ने दिखा दी है.

बयान देते विधायक राजेंद्र राम

'नीतीश को बिहार की जनता ने नकार दिया'
राजेंद्र राम ने उपचुनाव के आए परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्हें बिहार की जनता ने नकार दिया है. इसलिए सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और अगले विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

उपचुनाव में भाजपा के खाली रहे हाथ
बता दें कि बिहार के पांच विधानसभा उपचुनाव में राजद ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर पहली बार बिहार में एआईएमआईएम प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर पार्टी के लिए राज्य में राजनीतिक दरवाजा खोल दिया है. वहीं, जेडीयू ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास जी ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, भाजपा इस उपचुनाव में खाली हाथ रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details