मोतिहारी:बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव(MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसको लेकर सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. इस बीच मोतिहारी में आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव (RJD MLC Candidate Bablu Dev) के पक्ष में प्रचार करने आए पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम (RJD Leader Shiv Chandra Ram) ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बबलू देव के साथ-साथ बाकी सभी सीटों पर हमारे उम्मीदवारों की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक
बबलू देव की जीत होगी: शिवचंद्र राम ने एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और कुछ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद राज्य के सभी 24 सीटों से आरजेडी गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का दावा किया. उन्होंने पूर्वी चंपारण से पार्टी समर्थित उम्मीदवार बबवू देव की जीत को सुनिश्चित बताया और कहा कि मतदाताओं में आरजेडी समर्थित उम्मीदवार के प्रति जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे हमारे उम्मीदवार के समक्ष दूसरे अन्य प्रत्याशी कहीं दिखाई भी नहीं दे रहे हैं.
आरजेडी उम्मीदवार के प्रति उत्साह:पूर्व मंत्री ने कहा कि मतदाताओं में आरजेडी उम्मीदवार के प्रति जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लगे हुए हैं और सभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं.