मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला राजद ने प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यालय खोलना शुरू कर दिया है. इस क्रम में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के पिपराकोठी के जीवधारा में प्रखंड राजद के कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
मोतिहारी में RJD प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन, पार्टी को मजबूत करने की कवायद - विधानसभा चुनाव की तैयारियां
चुनावी वर्ष होने के कारण राजद ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की पहल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजद ने कर्पूरी जयंती के बहाने अतिपिछड़ा वर्ग को लुभाने का काम भी शुरू किया है.
लोगों की समस्याओं का होगा निदान
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया जा सकेगा. इस कार्यालय के माध्यम से निचले स्तर के लोगों तक राजद की पहुंच आसान हो जाएगी.
लोगों तक पहुंच बनाने में जुटी RJD
दरअसल, चुनावी वर्ष होने के कारण राजद ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की पहल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजद ने कर्पूरी जयंती के बहाने अतिपिछड़ा वर्ग को लुभाने का काम भी शुरू किया है.