मोतिहारी:पूर्वी चम्पारण (East Champaran) जिले के रक्सौल में व्यवसायी और उसके रिश्तेदार की हत्याके खिलाफ विपक्ष ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या
आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने दोहरा हत्याकांड (Double Murder Case) के खिलाफ रक्सौल में स्थानीय बाजार को बंद कराया और जुलूस भी निकाला. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी की और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आरजेडी-कांग्रेस का प्रदर्शन राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने कहा कि जिस तरह से कपिलदेव सर्राफ और उनके रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी, वह पुलिस-प्रशासन का नाकामी है. लिहाजा हम मांग करते हैं कि मामले में जो लोग भी शामिल हैं, उनकी फौरन गिरफ्तारी हो.
ये भी पढ़ें:VIDEO: दो गुटों के बीच मारपीट में बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, जवाब में पुलिस ने भी भांजी लाठी
वहीं, कांग्रेस नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने घटना की निंदा करते हुए राज्य में जंगल राज होने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
आपको बताएं कि रक्सौल के भेलाही थाना क्षेत्र के डिबनी घाट पुल के पास स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ और उनके रिश्तेदार को घर लौटते वक्त अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से चंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान में कपिलदेव सर्राफ की मौत हो गई.
वहीं गोली लगने के बाद जख्मी हालत में घटनास्थल पर पड़े कपिलदेव सर्राफ ने घटना को लेकर कुछ जानकारियां दी. उन्होंने बताया था कि वह घर जा रहे थे. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. कपिलदेव प्रसाद ने दो लोगों को पहचानने की बात कही और उनका नाम भी बताया है. मृतक कपिलदेव प्रसाद ने जिसका नाम बताया है. वे दोनों जमीन माफिया बताये जा रहे हैं.