बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के RJD कमेटी का हुआ विस्तार - bihar Assembly Elections 2020

विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि राजद कोरोना काल में विधानसभा चुनाव का विरोध कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल के नेता कोरोना संक्रमण के बावजूद राज्य में चुनाव कराना चाहते है, जिसे देखते हुए आरेजडी ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरु कर दी है.

Narkatiya Assembly constituency
Narkatiya Assembly constituency

By

Published : Aug 18, 2020, 3:53 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में आरजेडी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरु कर दी है. जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने पार्टी के विस्तार के बहाने सोमवार को चुनाव प्रचार का शुरुआत कर दिया. छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा में आयोजित राजद कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पार्टी का विस्तार किया गया, जिसमें पार्टी कमेटी के विभिन्न ईकाईयों के प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों को विधायक शमीम अहमद समेत जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने सम्मानित किया.

आरजेडी कमेटी का हुआ विस्तार

इस मौके पर नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि राजद कोरोना काल में विधानसभा चुनाव का विरोध कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल के नेता कोरोना संक्रमण के बावजूद राज्य में चुनाव कराना चाहते है. जिसे देखते हुए राजद ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरु कर दी है और कार्यकर्त्ताओं को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार चुनाव के तैयारी में जुट जाने के लिए कहा गया है.

देखें रिपोर्ट

पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने लिया भाग
कार्यक्रम में जिलास्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के अलावा नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बंजरिया, छौड़ादानो और बनकटवा प्रखंड के राजद कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details