मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में आरजेडी ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती को 'मनरेगा दिवस' के रूप में मनाई. हरसिद्धि के पूर्व राजद विधायक व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम के साथ राजद नेताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया.
पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने रघुवंश सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने रघुवंश सिंह को 'मनरेगा मैन' बताते हुए उनके समाजवादी विचारधारा के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंः अनंत यात्रा पर चले गए रघुवंश बाबू, तस्वीरों में देखें 'वन मैन ऑपोजिशन' का राजनीतिक सफरनामा
'रघुवंश सिंह की देन है मनरेगा'
पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा 'गांवों के अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना को रघुवंश सिंह लेकर आए थे. जो रोजगार की गारंटी देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. इस योजना से जहां जरूरतमंदों को रोजगार मिला. वहीं, वृक्ष लगाने से पर्यावरण भी शुद्ध हुआ.'
रघुवंश प्रसाद सिंह की तस्वीर पर माला पहनाते राजद कार्यकर्ता रघुवंश सिंह के नाम पर हो मनरेगा का नामकरण
राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम समेत पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार से मनरेगा का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के नाम पर रखने की मांग की. इस अवसर पर राजद नेताओं ने रघुवंश सिंह के दिखाए समाजवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.