बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रखंड कार्यालयों पर RJD ने मनाया कर्पूरी जयंती - RJD

आरजेडी अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कर्पूरी जयंती मनाया गया और 29 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मनाया गया.

आरजेडी
आरजेडी

By

Published : Jan 30, 2020, 8:09 AM IST

मोतिहारी: आरजेडी के आह्वान पर पूर्वी चंपारण आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने जिले के सभी प्रखंडों में कर्पूरी जयंती मनाया. अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी की अध्यक्षता में सदर प्रखंड कार्यालय पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरजेडी नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि की और उन्हें नमन किया.

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मना रहा है कर्पूरी जयंती
आरजेडी अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कर्पूरी जयंती मनाया गया और 29 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मनाया गया. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को पंचायत स्तर पर कर्पूरी जयंती मनाया जाएगा.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

31 जनवरी को आरजेडी मनाएगी कर्पूरी जयंती
दरअसल, 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दलों के नेता अति पिछड़ा समाज को साधने में लगे हैं. आरजेडी भी कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ों को लुभाने में लगी है. लिहाजा, आरजेडी प्रदेश नेतृत्व ने 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राज्य के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालय के अलावा पंचायत स्तर तक कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details