बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: RJD ने किया 'अति पिछड़ा जगाओं, बिहार बचाओ' कार्यक्रम का आयोजन - bihar latest news

आरजेडी नेता रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण भयावह हो चुकी है और कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है. लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार विधानसभा चुनाव कराना चाहती है. चुनाव को लेकर राजद ने भी कमर कस लिया है.

motihari
motihari

By

Published : Jul 9, 2020, 2:06 AM IST

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल जहां वर्चुअल बैठक पर जोर दे रही है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के कार्यकर्त्ताओं में चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न जिला के दौरा पर निकले हुए है. लिहाजा,पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी मोतिहारी पहुंचे और एक आवासीय होटल में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग के जिला सम्मेलन में भाग लिया.

कार्यक्रम में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

आरजेडी के विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण भयावह हो चुकी है और कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है. लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार विधानसभा चुनाव कराना चाहती है. इसलिए वह वर्चुअल रैली कर रहे है. लेकिन उनकी पार्टी के नेता क्षेत्र में जा रहे है. वे लोग भी चुनाव में पीछे नहीं रहना चाहते है और चुनाव के लिए कमर कस चुके है.

देखें रिपोर्ट

चुनाव की तैयारी में जुटे आरजेडी कार्यकर्ता
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में संभावित है, जिसका संकेत राज्य चुनाव आयोग ने भी दिया है और उसने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दिया है. राजनीतिक पार्टियां विभिन्न माध्यमों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. ऐसे में राजद ने भी कमर कस लिया है और चुनावी मैदान में उतर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details