बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नवप्रवर्तन योजना में स्थापित क्लस्टर उद्योग के प्रगति की हुई समीक्षा - मोतिहारी की ताजा खबर

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नवप्रवर्तन योजना के तहत जिले में स्थापित क्लस्टर उद्योग के प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.

मोतिहारी में बैठक
मोतिहारी में बैठक

By

Published : Jan 9, 2021, 2:01 PM IST

मोतिहारी: राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नवप्रवर्तन योजना के तहत जिले में स्थापित क्लस्टर उद्योग के प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. जिसमें राज्य के सभी जिलों से फीड बैक लिया गया. पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले में नवप्रवर्तन योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी.

जिले में नवप्रवर्तन योजना की है अच्छी उपलब्धि
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में आए प्रवासियों का फैब्रिक्स और रेडीमेड गारमेंटस के कार्यों के प्रति रुझान बढ़ा है. साथ ही जिले में 5 लेयर वाला अच्छे क्वालिटी की सेनेटरी पैड तैयार होने की जानकारी भी सीएस को दी. इसके अलावा जिले में अच्छी गुणवत्ता वाले बैग बनाये जाने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- पटना : अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली

इनोवेटिव फंड में जिले को मिलेगा एक करोड
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक में राज्य के सभी जिले के डीएम ने अपने-अपने जिले में नवप्रवर्तन योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी. बैठक में शामिल उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में नवप्रवर्तन योजना के तहत इनोवेटिव फंड के रूप में 1 करोड़ रुपये सभी जिले को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details