मोतिहारीः जिला परिषद ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की. जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने किया. बैठक में कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई.
किसानों के लिए चल रही योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक, फॉल आर्मी कीट के रोकथाम पर भी चर्चा - योजनाओं की समीक्षा
बैठक में कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई. किसानों के ऑन लाईन पंजीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
किसानों का ऑन लाईन पंजीकरण
बैठक में मुख्य रूप से कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में फॉल आर्मी कीट के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई और फसल को इससे बचाने के उपाय सुझाए गए. किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए किसानों के ऑन लाईन पंजीकरण पर जोर दिया गया.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
बैठक के बाद जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, केसीसी योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्य योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया गया. साथ ही खेतों में सिंचाई की व्यवस्था और बीजों के संरक्षण पर भी चर्चा की गई. बैठक में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और आत्मा के निदेशक सहित कृषि विभाग के सभी स्तर के अधिकारी मौजूद थे.