मोतिहारी:जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा सभी अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.
पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बैठकमें राजस्व वसूली के प्रति गंभीर रहने की हिदायत अधिकारियों को दी. डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को पंचायतवार कैम्प लगाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतवार कैंप लगाने से पंचायत के लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से बचेंगे.