बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: राजस्व विभाग की बैठक में पंचायतवार दाखिल खारिज कैंप लगाने का निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Review meeting of revenue department in motihari
Review meeting of revenue department in motihari

By

Published : Feb 12, 2021, 8:13 AM IST

मोतिहारी:जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा सभी अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बैठकमें राजस्व वसूली के प्रति गंभीर रहने की हिदायत अधिकारियों को दी. डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को पंचायतवार कैम्प लगाकर राजस्व वसूली का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतवार कैंप लगाने से पंचायत के लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से बचेंगे.

डीएम और राजस्व विभाग की बैठक

यह भी पढ़ें -17 फरवरी को पटना नगर निगम 2021-22 का पेश करेगा बजट, विकास कार्यों पर दिया गया फोकस

लंबित दाखिल खारिज का करें निपटारा
डीएम ने लंबित दाखिल-खारिज का अविलंब निपटारा करने का निर्देश सभी सीओ को दिया है. साथ ही दाखिल खारिज को लंबित रखने वाले कर्मियों को दंडित करने की बात भी डीएम ने कही. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि राजस्व वसूली और दाखिल खारिज के कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details