मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन अंचल कार्यालय (Ghorasahan Circle Office) के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटना से आई निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी को स्थानीय कॉलेज रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय से गिरफ्तार किया है. दादा के नाम की 15 डिसमिल जमीन को पोता के नाम दाखिल खारिज करने के लिए 40 हजार रुपया रिश्वत राजस्व कर्मचारी ने मांगा था, जो दस हजार रपया पर फाइनल हुआ था. वहीं दस हजार रुपए लेते निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम मुजफ्फरपुर लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने थोक व्यवसायी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट
राजस्व कर्मचारी ने 40 हजार रुपए का डिमांड किया :घोड़ासहन प्रखंड के नोनौरा गांव निवासी संजय कुमार के दादा रघुवीर राय के नाम से गांव में 15 डिसमिल है. उस जमीन को अपने नाम से कराने के लिए संजय ने ऑनलाइन अप्लाई किया. जिसके बाद वह राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार से मिला. जिसने अप्लाई को रद्द करने की बात कह कर आवेदन को हटा दिया. जब संजय ने दबाव दिया तो राजस्व कर्मचारी ने 40 हजार रुपए का डिमांड किया, लेकिन काफी मिन्नते करने के बाद दस हजार पर मामला तय हुआ.