बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन के तहत नेपाल में फंसे 600 भारतीय नागरिकों की हुई वापसी

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इससे बचने के लिए कई देशों ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है. इस दौरान नेपाल में कई भारतीय फंस गए. इनको वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जयसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जयसवाल

By

Published : May 27, 2020, 10:21 AM IST

Updated : May 27, 2020, 12:00 PM IST

मोतिहारी: नेपाल में लॉकडाउन के कारण फंसे भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत मंगलवार को लाया गया. मिशन के तहत भारतीय महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से करीब 20 बसों में लगभग 600 भारतीय नागरिकों की वापसी हुई. इसके पहले भी लगभग 200 भारतीय नागरिकों की वापसी हुई थी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल इन्ट्रीगेटेड चेक पोस्ट रक्सौल पहुंचकर भारतीय नागरिकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया.

नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश के पहले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सभी को क्वारंटीन कर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान संजय जायसवाल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सांसद जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि वन्दे भारत मिशन के तहत किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

नेपाल में फंसे भारतीय करा सकते हैं पंजीयन
बता दें कि नेपाल स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से गाइडलाइन में एक फार्मेट और हेल्पलाइन न० जारी किया गया है. भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिक भारत-नेपाल सीमाई क्षेत्र रक्सौल रूपाडीह, पानीटंकी, बनबासा, सनौली, गौरिफंटा के रास्ते यदि कोई भारतीय नागरिक नेपाल में फंस गए है, तो भारतीय दूतावास के मेल साइट info.birgunj@mea.gov.in पर मेल कर अपनी वापसी का पंजीयन करा सकते हैं. उन्हें भारत वापस लाया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details