बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, DM ने ली परेड की सलामी - मोतिहारी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिला में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह गांधी मैदान में हुआ. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान में झंडात्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2021, 2:13 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गांधी मैदान में झंडात्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव, एसपी नवीन चंद्र झा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

विकास योजनाओं की दी जानकारी
झंडात्तोलन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि गणतंत्र भारत में संविधान ने सभी को एक समान अधिकार दिया है.

गणतंत्र दिवस पर परेड करते जवान

डीएम ने कहा कि लॉकडाउन पीरियड में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन किया गया. मनरेगा से प्रवासी मजदूरों को काम मिला. डीएम ने जिला के विकास के लिए चलाई जा रही. विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंःराज्यपाल फागू चौहान ने प्रदेश वासियों को दी 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई, सदभावना कायम रखने का दिया संदेश

परेड का किया निरीक्षण
इस अवसर पर डीएम और एसपी ने गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर परेड में जिला पुलिस बल की महिला और पुरुष बटालियन के जवानों के अलावा एसएसबी,एनसीसी,स्काउट एंड गाइड,होमगार्ड,फायर ब्रिगेड के जवानों ने हिस्सा लिया. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के कारण विभिन्न विभाग की निकलने वाली झांकियां इस बार नहीं निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details