बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मोतीझील के पुराने स्वरूप को वापस लाने की तैयारी, रसूखदारों पर हो रही कार्रवाई

सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि मोतीझील के जो भी चिन्हित अतिक्रमणकारी है, उनसे मोतीझील के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर झील के मूल स्वरुप को वापस लाया जाएगा.

motihari
motihari

By

Published : Jan 24, 2020, 7:46 AM IST

मोतिहारी:विगत कुछ दिनों से मोतीझील के अतिक्रमण हटाने के सुस्त पड़ चुके अभियान को पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने फिर से शुरू किया है. इस बार जिला प्रशासन ने रसूखदारों के किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया है. लिहाजा, शहर के प्रतिष्ठित रहमानिया नर्सिंग होम के मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का काम शुरू हो गया है.

'मोतीझील के पुराने स्वरुप को लाया जाएगा वापस'
इस बार मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोतीझील के जो भी चिन्हित अतिक्रमणकारी हैं, उनसे मोतीझील के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर झील के मूल स्वरुप को वापस लाया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

अभियान में रसूखदारों पर डाला हाथ
बहरहाल, जिला प्रशासन मोतीझील के जमीन के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दोबारा शुरू किए गए अभियान में खास लोगों के अतिक्रमण को खाली कराने का काम कर रही है. प्रशासन का मानना है कि इससे आम लोग खुद अपना अतिक्रमण किया हुआ जमीन खाली कर देंगे.

मोतीझील के पास अभियान शुरू

यह भी पढ़ें-माफ करने वाला इतिहास है CM का, मांझी-कुशवाहा को भी नीतीश ने किया है माफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details