बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के रक्सौल से लापता हुआ रिफाइंड ऑयल से भरा ट्रक बदायूं में मिला - रिफाइंड ऑयल का ट्रक रास्ते से गायब

बदायूं में रिफाइंड ऑयल भरा ट्रक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया है. दोनों ने रक्सौल से ट्रक गायब किया था.

रक्सौल Etv Bharat
रक्सौल Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 11:09 PM IST

बदायूं/रक्सौल :बिहार के रक्सौल से चला रिफाइंड ऑयल से लोड ट्रक रास्ते से गायब(Refined oil truck missing from way) हो गया. पुलिस को ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर बदांयू जिले में रिफाइंड बेचते हुए मिले. पुलिस ने दोनों के पास से 12 लाख रुपये का रिफाइंड बरामद किया है.

ये भी पढ़ें - LIVE पिटाई: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का बाप, गांववालों ने की जमकर पिटाई



कोतवाली पुलिस के अनुसार बिहार की एक कंपनी ने रक्सौल से एक ट्रक में रिफाइंड ऑयल के 1150 टिन गोपालगंज और देवरिया के लिए भेजे थे. लेकिन, ड्राइवर और हेल्पर रास्ते से ट्रक लेकर गायब हो गए. पुलिस ने कंपनी के मालिक की तहरीर पर दोनों को बदांयू से गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों बदांयू के रहने वाले हैं. ट्रक लेकर बदायूं पहुंचे ड्राइवर और हेल्पर ने लालपुल इलाके में पेट्रोल पम्प पर ट्रक खड़ा कर दिया.

इसके बाद दोनों दुकानदारों को सस्ते दामों में रिफाइंड बेचने लगे. 25 रिफाइंड से भरे टिन इन दोनों ने दुकानदारों को बेच भी दिए थे. इसी बीच कंपनी के मालिक पूर्वी चंपारण बिहार के निवासी अशोक कुमार यादव ने अपना रिफाइंड से भरा ट्रक गायब होने की सूचना पुलिस को दी और थाने में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों को रिफाइंड ऑयल बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया.


कोतवाली पुलिस के मुताबिक उन्होंने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक में लदे 810 टिन रिफाइंड ऑयल टिन दास पेट्रोल पंप से और 75 टन रिफाइंड ऑयल टिन ट्रक ड्राइवर गंगाराम के घर से बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि गोरखपुर पहुंचने पर इनके ट्रक में तेल खत्म हो गया था. जिसके बाद 40 टिन इन लोगों ने गोरखपुर में बेचकर गाड़ी में तेल डलवाया और वहां से माल लेकर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर गंगाराम जो गाड़ी का मालिक भी है और हेल्पर आकाश को 785 टिन रिफाइन्ड ऑयल के गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details