बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रेडक्रॉस ने शुरु किया सामुदायिक किचेन - बिहार में बाढ़

सदर प्रखंड की बीडीओ इंदूबाला ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रेडक्रॉस की ओर से सामुदायिक किचेन का शुरुआत करना एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य चला रही है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Aug 3, 2020, 10:28 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले मे आई प्रलंयकारी बाढ़ से कई प्रखंड के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. कई गांव अभी भी बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि जिला प्रशासन पीड़ितों के बीच सामुदायिक किचेन चला रही है. इसी क्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी ने भी बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक किचेन की शुरुआत की है.

इसको लेकर सोमवार को सदर प्रखंड के ललबेगिया में सदर बीडीओ इंदूबाला और बार एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी ने सामुदायिक किचेन की शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा जिला प्रशासन के अलावे कई निजी सस्थान इस संकट के समय में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. यह अच्छी पहल है.

इंदूबाला, बीडीओ

'लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को कराया जाएगा भोजन'
इस मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदूबाला ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रेडक्रॉस की ओर से सामुदायिक किचेन का शुरुआत करना एक अच्छी पहल है. हालांकि, जिला प्रशासन अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य चला रही है. इसके बावजूद रेडक्रॉस ने भी सदर प्रखंड के संतपुर, लक्ष्मीपुर और थरगटवा गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन की शुरुआत की है. जिसमें दोनो शाम ढाई से तीन हजार लोग भोजन करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इससे पहले 3 जगहों पर हुई थी शुरूआत
बात दें कि इससे पहले सोसाईटी ने जिले के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तीन स्थानों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत की थी. ललबेगिया में सोसाईटी ने चौथे सामुदायिक किचेन की शुरुआत की है. बता दें कि इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों को बीडीओ इंदूबाला और रेडक्रॉस के लोगों ने खुद से भोजन परोस कर खिलाया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का खास ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details