बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले पर बोली JDU- कोर्ट के फैसले का सम्मान है - jdu leader on ayodhya verdict

जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले में कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी ठीक है.

संजय सिंह

By

Published : Nov 10, 2019, 7:48 AM IST

मोतिहारी: शनिवार को अयोध्या मामले का फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. विभिन्न दलों के नेता और धर्म गुरुओं ने इस फैसले का सम्मान किया है. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है, वह सम्मानजनक है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.

'दोनों पक्ष ने किया फैसले का स्वागत'
जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले में कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी ठीक है. जेडीयू नेता ने कहा कि इस फैसले के बाद से दोनों पक्ष के लोग एक साथ हैं. साथ ही एकजुटता बनाकर इस फैसले का स्वागत भी किया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करते हुए समाज में शांति और सद्भावना बनाकर रखना है.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जेडीयू नेता संजय सिंह एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने अयोध्या मामले में आए फैसले को लेकर अपना बयान दिया. गौरतलब है कि अयोध्या फैसले को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन को चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details