पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा 2022 के पहले दिन गणित का पेपर आउट होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने आज गुरुवार यानी 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैथमेटिक्स का फिर से (Re Examination Of Maths Paper In Motihari) परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लगा दी गई है और हर सेंटर पर 5 मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 25 सेंटरों के निरीक्षण का आदेश दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मोतिहारी के डीएम की रिपोर्ट के बाद मैट्रिक एग्जामिनेशन के फर्स्ट सिटिंग का गणित पेपर को कैंसिल किया था.
ये भी पढे़ं:Bihar Matric Exam 2022: लेट हुई तो दीवार फांदकर परीक्षा देने पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो
परीक्षा को लेकर अधिकारियों का नंबर जारी:वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कमांड अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं. परीक्षा नियंत्रक का मोबाइल नंबर 9431057268. जबकि उप परीक्षा नियंत्रक का मोबाइल नंबर 7979415523. साथ ही उप सचिव माध्यमिक का मोबाइल नंबर 9334481957 और संयुक्त सचिव भंडार का मोबाइल नंबर 6299923095, प्रशाखा पदाधिकारी केंद्रीय का मोबाइल नंबर-9661704660 जारी किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा में समस्या आने पर समिति के ईमेल आईडी coemat-bseb-bih@gov.in पर आवश्यक जानकारी दी जा सकती है.