मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बुधवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अंतिम ओवर खेल रहे हैं,जितना रन बनाना है, बना लें. उन्होंने मुख्यमंत्री के शराब बंदी नीति की समीक्षा करने की बात कहते हुए राजस्व की हो रही हानि का जिक्र किया. साथ हीं उन्होंने नीतीश कुमार पर राज्य की जनता से वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ेंः"मुझे पार्टी से निकालने वाला कोई पैदा नहीं लिया.. अपनी मर्जी से JDU से अलग हुआ.."
नीतीश कुमार का आखिरी ओवर चल रहा है:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का दिन खत्म होने वाला है. वह आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे हैं. लास्ट ओवर में जितना रन बनाना है, बना लें. मुख्यमंत्री ने 2020 के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यह हमारा आखिरी चुनाव है. अगर वे जुबान के पक्के हैं, तो फिर उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. आरसीपी सिंह यहीं नहीं रुके,उन्होंने बिहार के सुखाड़ और बाढ़ का जिक्र किया और किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरुरत बताई. साथ हीं कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन बातों पर ध्यान देने के बदले लोगों का ध्यान भटकाकर एजेंडा सेट करने में लगे हैं.
सीएम की वादाखिलाफी पर बिफरे आरसीपी सिंहःआरसीपी सिंह ने बिफरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कभी राष्ट्रपति, कभी उपराष्ट्रपति, तो कभी प्रधानमंत्री बनने की बात कहते हैं. ताकि कोई उनसे पूछे नहीं कि आपने राज्य की जनता से वादा किया था. उसका क्या हुआ? आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मंगलवार को ही जिला के दौरा पर आए थे. आरसीपी सिंह ने जिला के केसरिया, संग्रामपुर, अरेराज,पहाड़पुर, सुगौली, रामगढ़वा, बंजरिया और मोतिहारी प्रखंडों में भ्रमण कर अपने समर्थकों से मुलाकात की. जगह-जगह पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया और बुधवार को सुबह में संवाददाताओं को संबोधित करने के बाद आरसीपी सिंह पकड़ीदयाल,मधुबन होते हुए शिवहर के लिए निकल गए.
"मुख्यमंत्री ने 2020 के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यह हमारा आखिरी चुनाव है. अगर वे जुबान के पक्के हैं, तो फिर उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वह आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे हैं. लास्ट ओवर में जितना रन बनाना है, बना लें "- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ेंःRCP सिंह की मांग- CM नीतीश जनता दरबार में होने वाले खर्चे का श्वेत पत्र करें जारी