बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टेट बैंक में जांच करने पहुंची RBI की टीम, करोड़ों रुपये के गड़बड़ी की आशंका - bihar news

पटना से पहुंची जांच अधिकारियों की टीम दो दिनों से कलेक्टेरियट परिसर स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच में जांच कर रही है. यह टीम बैंक के चेस्ट के अलावा दिनभर कम्प्यूटर्स को खंगालती रही.

east champaran
east champaran

By

Published : Jan 8, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:51 PM IST

मोतिहारीः जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसकी जांच के लिए पटना से टीम पहुंची. लेकिन जांच करने आई टीम के सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि बैंक के आरएम समेत बारह लोगों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है. इनमें नौ कर्मियों के निलंबन की सूचना मिल रही है.

जांच करते अधिकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपये के गड़बड़ी का मामला
पटना से पहुंची जांच अधिकारियों की टीम दो दिनों से कलेक्टेरियट परिसर स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच में जांच कर रही है. यह टीम बैंक के चेस्ट के अलावा दिनभर कम्प्यूटर्स को खंगालती रही. जांच टीम के सदस्य से जब मामले को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह पटना से आए हैं.

ये भी पढ़ेःBCA के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने BCCI से किया जवाब तलब

पटना से आई टीम कर रही जांच
बताया जा रहा है कि एसबीआई की मुख्य शाखा में कटे-फटे नोटों के बंडल से नोट गायब है. साथ ही कटे-फटे नोट को बगैर पास किए ही बैंक के चेस्ट में बंडल बनाकर रख दिया गया है. यह मामला बैंक में 2016 से ही चल रहा था, जो जांच के दौरान पकड़ा गया है. जांच के लिए पहुंची आरबीआई की टीम ने कई अनियमितता पकड़ी है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details