बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jawan Thrashed By Raxaul Police: सेना के जवान की बीच सड़क पुलिस ने क्यों की पिटायी, जानें पूरा मामला - एएसआई जितेंद्र कुमार ने जवान को पीटा

बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सेना के जवान के साथ पुलिस की ज्यादती दिख रही है. वीडियो रक्सौल का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी सेना के जवान के साथ बदसलूकी और मारपीट करते और भद्दी भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं.

Raxaul police beat up army jawan on road
Raxaul police beat up army jawan on road

By

Published : Feb 22, 2023, 1:14 PM IST

रक्सौल पुलिस का वायरल वीडियो

मोतिहारी:कम्युनिटी पुलिसिंग का दावा करने वाली पूर्वी चंपारण जिला पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सेना के जवान के साथ पुलिस मारपीट करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी पहले तो सेना के जवान के साथ गाली गलौज करते हैं और इससे भी मन नहीं भरा तो जवान की घूंसों-थप्पड़ों से पिटाई की गई.

पुलिस कर्मियों ने सेना के जवान को बीच सड़क पर पीटा: यह वायरल वीडियो रक्सौल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी, सेना के एक जवान के साथ बदसलूकी, मारपीट और गाली देते नजर आ रहे हैं. जब इससे भी पुलिस कर्मियों का मन नहीं भरा तो सेना के जवान को घसीटते हुए थाना ले गए. हालांकि,इस मामले में जिला पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिसकर्मियों के करतूत पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की है.

मारपीट और गालीगलौज का वीडियो वायरल: रक्सौल एएसपी को मामले का जांच का जिम्मा दिए जाने की बात भी कही गई है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलघाटी के रहने वाले राधामोहन गिरी भारतीय सेना में हैं. उनका ससुराल रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भठिया गांव में है. वह अपने कार से अपनी पत्नी और उसकी सहेलियों को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने रक्सौल ले जा रहे थे. इसी दौरान रक्सौल के लक्ष्मीपुर के पास कार के लुकिंग ग्लास से तैयब मियां नाम के व्यक्ति को चोट लग गई. जिसके बाद तैयब मियां ने कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को रोक लिया.

एएसआई जितेंद्र कुमार ने जवान पर की थप्पड़ और घूंसों की बरसात : फिर वहां सेना के जवान राधामोहन गिरी के साथ स्थानीय लोगों की बकझक होने लगी. उसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची और जवान को गाड़ी लेकर थाना पर चलने के लिए कहा लेकिन वह कार लेकर हजारीमल हाई स्कूल के पास कार में बैठी पत्नी और अन्य परिक्षार्थी को उतार कर पार्क करने लगा. तभी गश्ती गाड़ी लेकर एएसआई जितेंद्र कुमार वहां पहुंचे. जहां उन्होंने थाना पर गाड़ी नहीं ले जाने के कारण जवान को कुछ बोला. उसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी हुई और जवान के साथ एएसआई जितेंद्र कुमार बदसलूकी करने लगे.

जवान को ले जाया गया थाना:फिर एएसआई ने फोन करके अन्य पुलिस कर्मियों को बुला लिया. पुलिस कर्मियों ने वहां पहुंचने के बाद सेना के जवान के साथ हाथापाई और गाली गलौज की. फिर घसीटते हुए मारते पीटते जवान को थाना पर लेकर गए. वहीं इस मामले में जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.

प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी: प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राधा मोहन ने कार से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर रक्सौल थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. राधा मोहन ने पुलिस के साथ हाथापाई की. साथ ही पुलिस द्वारा विधिक अनुसंधान के लिए थाना चलने के निर्देश के विरुद्ध गाड़ी लेकर भागने लगे. राधामोहन को गिरफ्तार कर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कार चालक राधा मोहन कुमार द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित की शिकायत पर अलग से भी प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कार चालक के सेना के जवान होने और पुलिस द्वारा उनसे कथित रूप से दुर्व्यवहार किए जाने की जानकारी होने पर एएसपी रक्सौल को जांच का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details