बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर रक्सौल प्रशासन, रेलगाड़ियों और यात्रियों की सघन जांच - police investigation

रक्सौल भारत और नेपाल सीमा के पास है. ऐसे में भारत के किसी भी शहर में जाने के लिए रक्सौल एक सुगम और आसान आवागमन का जरिया है. इसलिए भारतीय खुफिया एजेंसी, स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसएसबी इमीग्रेशन की ओर से बार-बार जांच अभियान चलाए जाते हैं.

पंद्रह अगस्त को लेकर पुलिस का विशेष जांच अभियान

By

Published : Aug 14, 2019, 11:26 AM IST

पूर्वी चंपारण: भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण, सुरक्षा के दृष्टिकोण से रक्सौल को विशेष रूप सेअलर्ट पर रखा गया है. पंद्रह अगस्त को लेकर आतंकी गतिविधियों और सुरक्षा के लिहाज से रक्सौल स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में ट्रेन की बोगियां और लावारिस वस्तुओं की जांच हो रही है. स्टेशन परिसर के चप्पे चप्पे की जांच की जा रही है.

डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन की जांच

कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली
रक्सौल से खुलने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों की सघन रूप से जांच की जा रही है. रक्सौल स्टेशन परिसर के अंतर्गत आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता, राजकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार और एसएसबी के डॉग स्क्वायड ने इस संयुक्त जांच अभियान को अंजाम दिया. हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान सामने नहीं आया.

पंद्रह अगस्त को लेकर पुलिस का विशेष जांच अभियान

रक्सौल है खुफिया वस्तुओं के लिए सुगम रास्ता
रक्सौल भारत और नेपाल सीमा के पास है. ऐसे में भारत के किसी भी शहर में जाने के लिए रक्सौल एक सुगम और आसान आवागमन का जरिया है. इसलिए भारतीय खुफिया एजेंसी, स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसएसबी इमीग्रेशन की ओर से बार-बार जांच अभियान चलाए जाते हैं. जिसके कारण आतंकियों की योजनाएं विफल हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details