बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कलाकारों ने राम-रावण युद्ध की दी जीवंत प्रस्तुति, रावण दहन देखने उमड़ी भीड़ - केसरिया प्रखंड

जिले के केसरिया प्रखंड में रामलीला के कलाकारों ने दशहरा के मौके पर राम-रावण के युद्ध की जीवंत और आकर्षक प्रस्तुति दी. जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.

Ravan Dahan

By

Published : Oct 9, 2019, 11:25 AM IST

मोतिहारी:देश के अलग-अलग हिस्‍सों में दशहरा के मौके पर रावण के पुतलों का दहन होता है. वहीं, इस मौके पर जिले के केसरिया प्रखंड के पल्ला चौक पर रावण के पुतला का दहन किया गया. मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से 60 फीट के रावण के पुतला का निर्माण कराया गया था. रावण दहन से पूर्व रामलीला के कलाकारों ने भगवान राम और रावण के युद्ध की जीवंत और आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मनमोहक प्रस्तुति देते कलाकार

झांकी को कलाकारों ने बखूबी दर्शाया
रामलीला में राम-रावण युद्ध के दौरान दोनों तरफ के बड़े योद्धा रथ पर सवार थे. वहीं, सैनिक पैदल थे. राम-रावण युद्ध के जीवंत युद्ध में दोनो तरफ की सेनाओं के बीच के संग्राम की झांकी को कलाकारों ने बखूबी दर्शाया. उस युद्ध की झांकी में रावण वध के बाद राम ने रावण के पुतले का दहन किया. इस मनमोहक प्रस्तुति के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला.

रावन के पुतला का हुआ दहन

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां दुर्गा पूजा और रावण वध के कार्यक्रम का आयोजन होता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया के अलावा कई जगहों पर रावण वध और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन होता है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details